बस्तर संभाग

3 माह में तेल कंपनियों को 11,966 करोड़ का मुनाफा, ये प्री-कोविड से भी 6 गुना...

कांकेर/बस्तर मित्र

पेट्रोल.डीजल के दाम सोमवार को फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं। 28 सितंबर से अब तक कंपनियां 26 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 121.52 रु. प्रति लीटर और डीजल 112.44रु. प्रति लीटर बिक रहा है। 1 साल में तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम 28 रु. प्रति लीटर बढ़ा चुकी हैं।

64,083 करोड़ रुपये बतौर एक्साइज ड्यूटी इसी तिमाही में केंद्र सरकार को कंपनियों से मिले, राज्यों की कमाई इससे अलग पेट्रोल-डीजल की बेस प्राइस़एक्साइज ड्यूटी पर टैक्स लगाते हैं राज्य, राहत कोई नहीं देना चाहता। आईओसीएल व बीपीसीएल के सितंबर तिमाही के नतीजे बताते हैं, कि इनका कर पूर्व मुनाफा प्री-कोविड से भी 6 गुना ज्यादा है। इसी अवधि में कंपनियों द्वारा केंद्र को चुकाई एक्साइज ड्यूटी दोगुनी हो गई। राज्य पेट्रोल-डीजल पर जो टैक्स लगाते हैं, वह पेट्रोल की बेस प्राइस प्लस एक्साइज ड्यूटी पर लगता है। ऐसे में एक्साइज ड्यूटी दोगुनी होने से राज्यों का टैक्स भी इस दौरान लगभग दोगुना हो गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top