बस्तर संभाग

एमसीपी के दौरान थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत उसूर आवापल्ली मार्ग पर 01 माओवादी गिरफ्तार...

बीजापुर/बस्तर मित्र

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 02.11.2021 को थाना उसूर, केरिपु 196 और 229 की अभियान पर सीतापुर की ओर निकली थी।अभियान के दौरान उसूर आवापल्ली मार्ग पर टेकरी के पास एमसीपी की कार्यवाही में 01 माओवादी धु्रवा नरसिंग मिलिशिया सदस्य पिता पोज्जा उम्र 34 वर्ष साकिन कड़तीपारा मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया । जो थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.05.2018 को मारूड़बाका निवासी पोड़ियम शंकर की हत्या करने की घटना में शामिल था। उक्त के विरूद्ध थाना उसूर में 01 स्थाई वांरट भी लंबित है ।पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top