बस्तर संभाग

विधायक ने दी करोड़ों रुपयों की सौगात, ग्रामीणों की समस्या का समाधान...

कांकेर/बस्तर मित्र

अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग के विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुन समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए अनूप नाग ने लगभग दो करोड़ से अधिक राशि से सिर्फ पहुंच मार्ग की ही स्वीकृति कराई है। ताकि क्षेत्र की जनता को आवाजाही में कोई परेशानी ना हो। अनूप नाग निरंतर एक के बाद एक नई-नई सौगात क्षेत्रवासियों को दे रहे हैं। ताकि क्षेत्र में विकास की गति दोगुनी गति से हो सके।

गौरतलब है कि विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना व उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य अनूप नाग के प्रयासों से दीपावली के पूर्व अंतागढ़ विधानसभा के विकास के लिए विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति कराई है ।जिसमें ऐसे ऐसे काम शामिल है, जिसकी मांग क्षेत्र के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से करते आ रहे थे, बावजूद आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नसीब नहीं होता रहा था। परंतु नाग ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से समझा और गंभीरता से लिया जिसका नतीजा है, कि आज क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर क्रांकीट और सीमेंट की पहुंच मार्ग बनेगा।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top