बस्तर संभाग

जगदलपुर में इंटीग्रेटेड हमर लैब का शुभारंभ, 36 तरह की जांच के लिए मंगवाए गए उपकरण...

जगदलपुर/बस्तर मित्र

जगदलपुर में अब एक ही छत के नीचे मरीजों को अलग-अलग 114 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी। शहर के महारानी अस्पताल में 2 दिन पहले हमर लैब का शुभारंभ हो चुका है। यह लैब खुलने के बाद अब कम खर्च में मरीजों को जांच सुविधा उपलब्ध की जा रही है। फिलहाल वर्तमान में 78 जांच ही होंगे। वहीं शेष 36 जांच की सुविधाओं के लिए उपकरण मंगवाए गए हैं। महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉण् संजय प्रसाद ने बताया किए हमार लैब एक इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब है।

यहां जांच से संबंधित समस्त संसाधनों का उपयोग एक स्थान पर करते हुए गुणवत्ता पूर्ण जांच सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। महारानी अस्पताल के अलावा इलाके में स्थित अन्य प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए गए सैंपलों का भी परीक्षण इसी लैब में किया जाएगा। सैंपल कलेक्ट करने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। हमर लैब में कम खर्च में जांच की सुविधा उपलब्ध होने से अब प्राइवेट लैब में मची लूट से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।

हमर लैब में क्लीनिकल पैथोलॉजीए हेमेटोलॉजीए सीरोलॉजीए बायोकेमेस्ट्री एवं माइक्रोबॉयलोजी अंतर्गत 114 विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में हेमेटोलॉजी और क्लीनिकल पैथोलॉजी की 13.13 जांचए बायोकेमेस्ट्री की 42 जांच, सीरोलॉजी की 8 जांच और माइक्रोबॉयलोजी की 2 जांच सुविधाएं हमारी लैब में दी जा रही है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top