बस्तर संभाग

बीच सड़क पर धूं-धूं कर जल रही दो वाहन, जगदलपुर-गीदम मुख्यमार्ग पर हुआ हादसा, कोई हताहत नहीं...

जगदलपुर/बस्तर मित्र

जगदलपुर-गीदम मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई है। बीच सड़क में हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। जिससे गीदम से जगदलपुर मार्ग अभी बंद हो गया है। आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों को बुलाया गया है। बताया जा है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गीदम से जगदलपुर की तरफ ट्रक जा रही थी और विपरीत दिशा यानी जगदलपुर से गीदम की तरफ पिकअप वाहन आ रही थी। इस बीच बस्तानार घाट में अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुई और दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे की जानकारी लगते ही कोड़ेनार और गीदम इन दोनों थाना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top