

कांकेर जिला अन्तर्गत क्षेत्र छोटेबेठिया थानांतर्गत ग्राम ताड़वेली में फोर्स ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया। नक्सलियों ने सितंबर माह में वर्षगांठ मनाने के दौरान बनाया था। जिसमें मुठभेड़ व अन्य वजह से मारे गए नक्सलियों के नाम लिखे गए थे। जिले में ऐसे और भी स्मारक बनाए गए हैं। मरबेड़ा कैंप से बीएसएफ की 132वीं बटालियन व पुलिस की संयुक्त टीम 3 नवंबर को गश्त के लिए ग्राम मरबेड़ा, ताड़वेली, रेंगावाही, जोनावार, माड़पखांजूर, उलिया की ओर नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी। मुख्य मार्ग में ताड़वेली के पास वहां नक्सली स्मारक दिखा।
जिसमें नक्सली ने अपने मृत साथी पवन, अरिमता, सुजाता समेत अन्य साथियों का नाम लिखा था। फोर्स ने स्मारक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसी तरह 21 से 25 सितंबर तक नक्सली वर्ष गांठ सप्ताह मनाते हुए हिदुर व कृगालमेस्पी के बीच सड़क किनारे स्मारक सिलगेर गोली कांड में मारे गए लोगों की स्मृति में बनाया गया था।