

कांकेर जिला अन्तर्गत क्षेत्र ग्राम तेलावट के रंगमंच में निःशुल्क एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद से 454 व होम्योपैथी से 103 कुल 557 लोगों ने निःशुल्क उपचार करवा कर निःशुल्क औषधि प्राप्त किए। शिविर में 610 लोगों ने त्रिकटु से बने काढ़ा का लाभ लिए कुल 39 लोगों ने रक्त परीक्षण करवाया।
आयुष स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामेश्वर सलाम पूर्व जनपद सदस्य, अध्यक्षता मन बहाल सलाम सरपंच ग्राम पंचायत तेलावट, विशिष्ट अतिथि नरोत्तम पडोटी कृषि सभापति, सावित्री सलाम जनपद सदस्य, पुष्पा सलाम पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्याम मंडावी उपसरपंच, सोनू राम सलाम लेम्पस अध्यक्ष, दशरथ सलाम ग्राम अध्यक्ष, काशी सलाम ग्राम गायता, मनोज पटेल ग्राम पटेल, के द्वारा भगवान धनवंतरी पूजन कर किया गया।
शिविर को सफल बनाने में डॉ. एचएस विनोद, डाक्टर आरएन तंबोली, ज्योति बाला हुमने, डाक्टर सचिन विरखेड़े, मकसूदन साहू, दाताराव, अभिजीत भक्त, मनोज यादव, सुशील साहू, सुधीर कुजुल, निकेश उसेंडी, बालमुकुंद ने सहयोग प्रदान किए कुल शिविर लाभार्थी 557 आयुर्वेद, 454 होम्योपैथी, 103 काढ़ा वितरण 610 रक्त परीक्षण 39 आदि शामिल हैं।