

कांकेर जिला में वन्य प्राणियों का आतंक लगातार जारी है। आज मंगलवार को करीब 1ः00 बजे भालू का आतंक फिर देखने को मिला है। दिनदहाड़े तीन महिलाओं पर किया भालू ने हमला खेत में कटाई करने गए तीन महिलाएं गई थी और अचानक खेत पर भालू से मुठभेड़ हो गया और भालू ने हमला कर दिया। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंडरीपानी गांव का यह मामला है। जिला अस्पताल में तीनों घायल महिलाओं का उपचार किया जा रहा है।