बस्तर संभाग

राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के, राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा नेतृत्व विकास कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ कांकेर से जनप्रतिनिधिगण शामिल...

कांकेर/बस्तर मित्र

देश में सहकारिता के क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा नेतृत्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई, राज्य सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि एवं अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, संचालक सदस्य रोहिदास शोरी, लखन सलाम, सुभाष सलाम, पल्लवी पोटाई भाग ले रहे है।

नई दिल्ली में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में देश के चुने हुए जनप्रतिनिधिगण शामिल हो रहे है। नेतृत्व विकास कार्यक्रम अंतर्गत इस शिविर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उन व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है, जो किसी न किसी सहकारी समितियों में चेयरमैन अथवा संचालक सदस्य के रूप में कार्य कर रहे है। जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि उनके नेतृत्व में संस्था के 5 सदस्यो के साथ दिल्ली आई हुई है। जहा वे नागालैंड, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियो के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से सहकारी संस्थाओं के विकास उन्हें मजबूत बनाने तथा सदस्यो को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के पदाधिकारी ट्रेनिंग दे रहे है । इस शिविर में सहकारिता के सिद्धांत, आय अर्जित करने के श्रोत, मानव संसाधन और आदिवासी सहकारिता, सहकारिता प्रबंध, सहकारिता में संचालक मंडल के सदस्यों की भूमिका और उत्तरदायित्व, जनसंपर्क और मीडिया मैनेजमेंट जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर ट्रेनिंग दी जा रही है।

जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर से सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए नेताओ में ऊर्जा का संचार हो रहा है। बस्तर से भी बहुत सारे जनप्रतिनिधि इस शिविर में भाग ले रहे है। जिससे आने वाले समय में सहकारिता आंदोलन और भी मजबूत होगा उन्होंने आगे कि आने वाले समय में बस्तर अंचल के अंदरूनी इलाकों के आदिवासी जनप्रतिनिधियों को सहकारी संघ के माध्यम से नई दिल्ली में सहकारिता से संबंधित प्रशिक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर बस्तर में सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top