बस्तर संभाग

कलेक्टर एवं एसपी ने किया कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक...

कांकेर/बस्तर मित्र

कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज जिले के सभी एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उनके द्वारा त्यौहार सीजन में कानून व्यवस्था की फीडबैक ली गई तथा उससे बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सुझाव देते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। चिटफंड कंपनियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, डीएड इत्यादि संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) छात्रवृत्ति स्वीकृति करने के लिए एनआईसी रायपुर द्वारा तैयार किये गये नवीन पोर्टल पर आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन तथा वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने और स्वीकृति समय-सीमा में करते हुए की गई कार्यवाही तथा विद्यार्थियों की पंजीयन संबंधी जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय को 20 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के नवीन गाईड अनुसार पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण एनआईसी रायपुर द्वारा किया गया है। विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु पोर्टल 01 नवम्बर से खोला गया है तथा 20 नवम्बर तक विद्यार्थियों के प्रस्तावों का वेरिफिकेशन कर भुगतान करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top