बस्तर संभाग

10-12वीं में प्रदेश के टॉप टेन में आने पर कराएंगे सिंगापुर यात्रा...

कांकेर/बस्तर मित्र

ग्राम मुसुरपुट्टा में ग्रामीणों व अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा गांव के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने एवं प्रतिस्पर्धा की भावना लाना है। इस मौके पर 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 35 छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया। सत्र 2020-21 में टॉप आने वाले छात्रों को कोविड 19 के कारण प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण नहीं कराया जा सका। ग्रामवासियों एवं अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्रों को हर वर्ष देश के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। इस दौरान दीपावली मिलन समारोह व महिलाओं को लिए रंगोली व अन्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। अब यदि गांव का कोई छात्र प्रदेश में टॉप-10 में आता है तो उसे सिंगापुर की यात्रा कराए जाने की भी घोषणा की गई।

2008 से हुई शुरुआत, इस पहल की शुरुआत सन 2008 से गांव के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। प्रारंभ में पांचवी, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं के टॉपर छात्रों को सम्मान कर पुरस्कृत किया जाता था। सत्र 2013 से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा एवं उत्साह जागृत करने के लिए हवाई सफर कराया जाने लगा। अभी तक छात्रों को दिल्ली, मुंबई, नेपाल, भूटान, सिक्किम, वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, अमृतसर, हैदराबाद, अहमदाबाद, उज्जैन, हरिद्वार, बेंगलुरु, बाघा बॉर्डर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, तिरुपति, शिर्डी, सिंगनापुर आदि पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जा चुका है। समूह में 100 से अधिक अधिकारी.कर्मचारी, गांव के इस समूह में 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी है। इनमें एसडीएम, कार्यपालन अभियंता, सीईओ, प्राचार्य, सब इंस्पेक्टर, व्याख्याता, इंजीनियर, शिक्षक, सेना के जवान शामिल हैं।

पढ़ाई खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ ही साथ गांव के कोटवार, पटेल, मंदिर के पुजारी, वयोवृद्ध नागरिक एवं नवजात शिशु को भी सम्मानित किया गया। अधिकारी.कर्मचारियों द्वारा कोई छात्र प्रदेश के टॉप टेन सूची में स्थान बनाता है तो उसे सिंगापुर भ्रमण की घोषणा भी की गई। इसके अलावा लखन साहू द्वारा 50 हजार, जगदेव मरकाम द्वारा 50 हजार व एसडीएम धनराज मरकाम द्वारा लैपटॉप देने की घोषणा की गई।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top