बस्तर संभाग

ब्लड बैंक खोलने की मांग. कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन...

कांकेर/बस्तर मित्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजूर द्वारा कलेक्टर के नाम से पखांजूर जिला अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर कार्यालय में दिया। विभाग सह संयोजक रोशन बढ़ाई ने बताया कि पखांजूर की जनसंख्या हजारों में हैं। यहां 133 गांव तथा संपूर्ण कोयलीबेड़ा विकासखंड को देखे तो यहां लाखों की संख्या में निवास रत है साथ ही जिला अस्पताल से यहां की दूरी भी 100 किमी से अधिक हैए जिसके कारण खून की आवश्यकता होने पर बहुत सारी समस्याओं का सामना पीड़ितों को करना पड़ता है। इसलिए यहां ब्लड बैंक खोला जाना जरूरी है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि पखांजूर में ब्लड बैंक खोलने अभाविप द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री के नाम से 25 अक्टूबर 2021 को ज्ञापन सौंपा गया था। किंतु आज पर्यंत तक कुछ भी गतिविधि प्रारंभ होने की स्थिति नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए आज पुनः अभाविप के द्वारा स्मरण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही पांच दिनों में अगर कोई व्यवस्था नहीं होती दिखती है, तो अभाविप समाज हित में उग्र आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री राहुल सरकार, सह प्रमुख अमित पाल, विभाग सह संयोजक रोशन बाराई, देवा सरकार, संदीप मजूमदार, धीरज मंडल, गोपेश बर्मन, हिमांशु विश्वास, रंजीत माझी, जीत सरकार, प्रकाश बराई, देवराज चौकीदार, तारक विश्वास, कमल दास, किशोर मंदिर, आलोक ढाली, आशीष मजुमदार, नरोत्तम डांगे, सूरज विश्वास, देवजी पराई, भोला पढ़ाई सहित बड़ी संख्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top