बस्तर संभाग

अपराध पर नियंत्रण को लेकर एसपी ने ली बैठक...

कांकेर/बस्तर मित्र

एसपी शलभ कुमार सिन्हा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को नक्सल उन्मुलन अभियान, अपराध पर नियंत्रण, विवेचना में उन्नात तकनीकों का उपयोग एवं बदलते समाज एवं परिवेश के अनुरुप कार्य करने, अपराध मर्ग, शिकायत, गुम इंसान की बारीकी से जांच, विवेचना कर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के लिए योजना बनाकर कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

साथ ही बैठक में उपस्थित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए। लंबित प्राथमिक, विभागीय जांच, शिकायत का त्वरित निराकरण करने, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, थाना, चौकी में जप्ती माल का शीघ्र निराकरण करने, शराब, सट्टा, जुआ जैसे सामाजिक अपराध पर प्रभावी कार्रवाई कर अंतिम आरोपी तक कार्रवाई करें। लंबित 376 भादवि एवं पाक्सों एक्ट के तहत दर्ज अपराधों का त्वरित निराकरण करने, नक्सल उन्मूलन के तहत जिले में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सलियों के विरूद्ध अभियान संचालित किया जाए।

नक्सलियों के सप्लाई चैन के विरूद्ध सूचना संकलित कर कार्रवाई करने, थाना, चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंदरूनी नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो को सुरक्षा प्रदान कर शीघ्र कार्यो को पूर्ण करवाएं। बैठक में जीएन बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, धीरेंद्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, डीएस देहारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक कांकेर, चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, थाना, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top