
नरहरपुर थानांतर्गत ग्राम मंडरादरहा में एक 70 वर्षीय बुजूर्ग देवान मरकाम ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। रात में बुजुर्ग और पत्नी कमला मरकाम एक ही कमरे में सोए थे। सुबह पत्नी उठी तो देवान बिस्तर से गायब थे, जिस पर वह उसे तलाश करने निकल गई। यहां-वहां तलाश करते हुए पत्नी खेत पहुंची, जहां वृद्ध की लाश एक पेड़ में फंदे में लटकी हुई थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।