
जिला मुख्यालय कांकेर से लगे 15 किमी दूर गांव चनार में सड़क किनारे तेन्दूएं कोे देखा गया जिससे गांव में हडकंप मच गई। आये दिन जंगली जानवारों का दहशत बड़ता ही जा रहा है। कन्हीं भालू तो कन्हीं तेन्दूएं का हमला देखने को मिल रहा है। वन विभाग को इसके लिए अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए जंगली जानवारों के कारण ग्रामिणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और वे इस परेशानी से कापी समय से जूझ रहे है।