
3 जिले की सरहद राजा राव पठार में आदिवासी समाज वीर मेला मनायेगा। यह कार्यक्रम 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन दिवसीय आयोजित होगा। इसकी तैयारी में महीने भर पहले ही समाज के पदाधिकारी और मेला महोत्सव समिति जुट गई है। यहां दंव स्थापना, सामाजिक परिचर्चा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में 50 से अधिक देव शामिल होंगे।
रविवार को वीर मेला समिति की बैठक हुई बैठक में पूर्व केंन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई, समिति के संरक्षक जीआर राणा, विनोद नागवंशी, विधिक सलाहकार सहित 3 जिला धमतरी, कांकेर और बालोद के अध्यक्ष व आदिवासी समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल अनुसुईया उइके वीर मेला में शामिल होंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के आदिवासी नेता भी मेले में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई बड़े आदिवासी समाज से जुड़े मंत्री और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगे।