
कांकेर जिला के पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान ने किसी अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ागौरी निवासी 37 वर्षीय खेमन मंडावी पिता सोपसिंह मंडावी परतापुर चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। जो पुलिस लाइन कांकेर में अपने किसी कार्य से अपने क्वाटर में आया हुआ था एवं 9 नवंबर की रात को अपने कमरे ने सोने के लिए चला गया था।
मृतक की पत्नी भी आरक्षक है, जो कि सुबह ड्यूटी होने के कारण अपने ड्यूटी पर चली गई थी, जो दोपहर को वापस आने के बाद पति के बाहर ना आने पर और दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा को खुलवाया तो पति अंदर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। और पति की आत्महत्या करने पर पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।