बस्तर संभाग

भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कांकेर पहुंचे, प्रेस वार्ता में नोटबंदी के सफल होने का दावा किया...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय अलबेला पारा के कमल सदन मेंआज पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी जी का आगमन हुआए जिनका स्वागत स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया इस अवसर पर आमंत्रित पत्रकारों के मध्य अखिलेश सोनी जी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग पहले भी था लेकिन अब मोदी सरकार ने उसकी शक्ति बढ़ा दी है, जिसके कारण केंद्र में भी आयोग अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से उठा रहा है, इस प्रकार केंद्र तथा राज्य दोनों में पिछड़ा वर्ग का महत्व बढ़ गया है।

धर्मांतरण की बात निकालते हुए सोनी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरगुजा तथा अन्य स्थानों में मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन कार्य चल रहा है जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है किंतु सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है कहीं.कहीं एफ आई आर अवश्य दर्ज हुई है यदि सरकार कड़ाई से काम लेगी तो प्रलोभन आधारित धर्मांतरण रुक सकता है। पत्रकारों द्वारा यह कहने पर कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष के भाजपा शासन में भी मिशनरी द्वारा धर्मांतरण होता रहा है। तब आप लोगों ने कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की इस पर सोनी जी का जवाब था कि उस समय अंदरूनी क्षेत्रों में धर्मांतरण होता था।

लेकिन अब तो यह अर्बन एरिया में शहरों में भी होने लगा है । पत्रकारों द्वारा यह याद दिलाए जाने पर कि नोटबंदी को आज 5 साल पूरे हो गए हैं, आप बताइए कि इस से आम जनता को क्या लाभ हुआ है, प्रश्न के उत्तर में सोनी जी ने कहा कि नोटबंदी पूर्णतः सफल रही है, किंतु पत्रकारों के पूछने पर वे नोटबंदी का कोई लाभ नहीं गिनवा सके। उनसे पूछा गया कि कितना काला धन आया, इसका भी उत्तर सोनी जी नहीं दे सके। यह पूछने पर कि दावा किया गया था। कि नोटबंदी से आतंकवाद तथा नक्सलवाद कम हो जाएंगे, अखिलेश सोनी जी ने कहा कि यह तो निश्चित है, कि आतंकवाद और नक्सलवाद कम हुए हैं और बहुत कम रह गए हैं । सोनी जी के इन उत्तरों से पत्रकार गण संतुष्ट नजर नहीं आए। कमल सदन में इस अवसर पर कांकेर जिले के समस्त जाने.माने भाजपा नेता पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top