बस्तर संभाग

तालाब की टूटी मेड़ की 3 साल से मरम्मत नहीं,गामीणों को हो रही है समस्या...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिला अन्तर्गत दुर्गुकोन्दल ग्राम पंचायत सुरुंगदोह में जुलाई 2018 में अधिक बारिश के चलते तालाब की मेड़ बह गई थी। यह मेड सुरुंगदोह व आंधेवाडा के बीच आवागमन का भी साधन था। बच्चे इसी मेड़ से आंधेवाडा के बच्चे को माध्यमिक शाला और हाईस्कूल सुरुंगदोह आना जाना करते हैं। वहीं ग्रामीण ग्राम पंचायत मुख्यालय, राशन दुकान आने जाने के लिए उपयोग करते थे। लेकिन मेड़ टूटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा सुरुंगदोह गांव स्थित तालाब मेड़ टूटने से पिछले 3 सालों से ग्रामीण परेशान हैं। इसे निर्माण करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन जिला कलेक्टर से बात करने एवं डीएमएफ मद से सुधार करने की बात कही गई थी। वही प्रोजेक्ट बड़ा होने के कारण सुरंगदोह तालाब के मेड़ सुधार निर्माण कार्य सिंचाई विभाग द्वारा करने की बात कही गई हैए जो की प्रक्रिया में चल रही है। जिला कलेक्टरसे बात की गई है। जल्द मेड़ की मरम्मत कराई जाएगी।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top