बस्तर संभाग

पखांजूर के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम प्रतापपुर में, बीएसएफ 157वी वाहिनी द्वारा व्हालीबाल और रस्साकशी खेल का आयोजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

पखांजूर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम प्रतापपुर में 157 बटालियन सीमा सुरक्षा बल व जिला पुलिस बल प्रतापपुर के समन्वय से राष्ट्रीय एकता दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय व ग्रामीण अंचल के बच्चे व सीमा सुरक्षा बल के जवानों के मध्य व्हालीबल व रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन मोहन शर्मा कमांडेंट 157 बटालियन सीमा सुरक्षा बल पखांजूर ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर, बूदलदंड, भींगीडार, सलाईपारा व आसपास के क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतापपुर के वालीबाल टीम विजेता रही। इसके अलावा रस्साकाशी प्रतियोगिता में ग्राम भींगीडार व पटेलपारा की टीम विजयी हुई।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व सरपंच प्रतापपुर ने पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। नवीन मोहन शर्मा कमांडेंट 157 बटालियन सीमा सुरक्षा बल पखांजूर ने बीएसएफ व पुलिस बल के संयुक्त प्रयास से बस्तर फायटर की भर्ती हेतु प्रशिक्षणरत युवाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उनके बेहतर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी है। इसके साथ ही खेल मैदान में उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति, साईबर अपराध एवं महिला अपराधों के बारे में जागरूकता प्रदान किया।

संपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 200 नागरिकों ने भाग लिया, जिसमें गिरीश पटेल (सहायक समादेष्टा) बी कंपनी सीमा सुरक्षा बल, राजेश राठौड़ थाना प्रभारी प्रतापपुर, राजाराम कोमरा सरपंच प्रतापपुर, इस क्षेत्र के पटेल, मेंबर महिलाओं व बच्चों और नागरिकों ने इस खेल प्रतियोगिता का आनंद लिया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top