
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कृषि से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान में इस योजना के तहत भूमि समतलीकरण और तालाब निर्माण के कार्य प्रमुखता के साथ कराए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी प्रकार कृषि कार्यो के लिए जैसे- निंदाई, फसल कटाई, रोपाई, आदि कार्य भी मनरेगा के द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। उससे किसानों को काफी सहायता मिलेगी और उत्पादन लागत भी कम होगी।