
कबीरधाम के भोरमदेव अभ्यारण के घने जंगल में अठखेलियां करने वाली तितली ऑरेंज ऑकलीफ अब राष्ट्रीय तितली है। इसी साल की शुरुआत में सामने आए परिणाम के बाद ऑरेंज ऑकलीफ को राष्ट्रीय तितली चुना गया था। जिसके बाद अब वन विभाग ने इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्लान तैयार कर लिया है। जंगल के जिस हिस्से में उनकी बहुत है, उस हिस्से को तितली पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।