
बुधवार को सुबह 11 बजे अंतागढ़ भाजपा मंडल की ओर से एसडीएम उत्तम पंचारी को ज्ञापन सौंपते कवर्धा मामले को लेकर बुधवार दोपहर ही वनमंत्री मो अकबर का पुतला जलाते प्रदर्शन करने की सूचना देते अनुमति मांगी थी। भाजपा ने इस प्रदर्शन के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते पुतला दहन की अनुमति नहीं दी थी। बावजूद इसके भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया तथा गोल्डन चौक में एक दुकान के पीछे पुतला को छुपाकर रखा था।
पुलिस की चुस्त व्यवस्था के चलते चौक पर पुतला जला पाना संभव नहीं था जिसके कारण भाजपाइयों ने दुकान के पीछे से ही पुतला को जलाकर लाया। सड़क किनारे पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस ने पुतले पर पानी डाल बुझाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुतले पर पेट्रोल डालकर एक बार फिर आग लगा दी।
एसडीएम ने लिखित में भाजपा मंडल को कानून व्यवस्था का हवाला देते पुतला दहन की अनुमति नहीं दिए जाने संबंधी पत्र लिख दिया था। साथ ही तहसीलदार तथा थाना प्रभारी को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ नामजद कार्रवाई करने कहा था।