
कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा जारी मध्यम अवधि के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में कुछ स्थानों पर आगामी तेरा 14 नवंबर को मध्यम बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख बीरबल साहू ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेंटीमीटर और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेंटीमीटर तथा सुबह की हवा में 90 से 95 आद्रता और शाम की हवा में 40 से 70 आद्रता और आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में 2 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
जिले की किसान भाइयों से अपने फसलों का बचाव करने का सलाह दी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए किसान भाई जल्द से जल्द फसल कटाई का काम पूर्ण कर फसलों के गठ्ठों तथा धान को सुरक्षित स्थान पर ढंक कर रखें मृदा में नमी होने पर तुरंत जोताई कर रवि फसलों के बीजों को उपचारित कर बुवाई करें न्यूनतम तापमान में निरंतर कमी हो रही है। पशु बाड़े तथा पोयट्रयों में कम उम्र के पशुओं तथा चूजों के लिए बिछावन तैयार करें और खिड़कियों तथा दरवाजों को ठंडी हवा से बचाव के लिए ढककर रखने की सलाह दी गई है।