बस्तर संभाग

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से, आंगनबाड़ी में दिए गए पौष्टिक आहार से गर्भवती सोमारी हुई कुपोषण मुक्त...

बीजापुर/बस्तर मित्र

बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बीजापुर क्षेत्र अन्तर्गत चिह्का सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र माशापारा की रहने वाली श्रीमती सोमारी पति मनीराम कुपोषण और एनीमिया से मुक्त हो गई है। गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में सोमारी का हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम हो गया था। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को दिए जा रहे मूंगफली चिक्की पौष्टिक बिस्किट एवं गर्म भोजन से हीमोग्लोबिन का स्तर प्रसव के समय बढ़कर 11 ग्राम हो गया।

आंगनबाड़ी केंद्र में दिए गए नियमित पौष्टिक आहार से सोमारी ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया जन्म के दौरान बालक का वजन 3.30 किलोग्राम था गर्भावस्था के दौरान से ही सोमारी को आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पौष्टिक बिस्किट, मूंगफली और गर्म भोजन के साथ-साथ रेडी टू ईट से नियमित लाभान्वित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता युग मति यादव के द्वारा सोमारी को नियमित रूप से पौष्टिक आहार संबंधी परामर्श दिया जाता रहा है।

जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से समाप्त करने कार्य योजना बनाकर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। अभियान के तहत कुपोषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। सभी हितग्राहियों को गर्म भोजन के साथ-साथ रेडी टू ईट से भी लाभान्वित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित रूप से क्रिएट कर परामर्श के साथ ही व्यक्तिगत साफ सफाई स्वास्थ्य जांच एवं पौष्टिक आहार के संबंध में घरवालों को जागरूक किया जा रहा है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top