
कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक के गट्टाकाल में नक्सलियों के द्वारा जनअदालत लगाकर अपने ही पूर्व साथी को मौत के घाट उतारने की खबर है। हांलाकि खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन ने इस वारदात की पुष्टि नही की है। अंतागढ़ के एसडीओपी अमर सिदार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस को इस मामले की सूचना मिली है लेकिन इस विषय में अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नही हुई है।
नक्सल प्रभावित इलाके से आ रही खबरों की मानें तो गुरुवार को गट्टाकाल में नक्सलियों ने जनअदालत लगाया था। जानकारी के अनुसार इस जनअदालत में नक्सलियों ने दिनेश नुरेटी की हत्या कर दी है। जिस दिनेश नुरेटी की हत्या नक्सलियों द्वारा किये जाने की खबर है वह पूर्व में स्वयं नक्सलियों का साथी रह चुका है। पुलिस डायरी में दिनेश नुरेटी पर हत्या, मुठभेड़ समेत कुल 8 अपराध दर्ज हैं।
अन्तागढ़ के एसडीओपी अमर सिदार का कहना है कि अब तक इस हत्याकांड की पुष्ट जानकारी नही मिली है लेकिन फोन पर इस तरह की खबर सुनने में आ रही है।