
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा 22 वीं वाहिनी छसबल भीरागांव जिला कांकेर में विभागीय परीक्षा उपरांत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये आरक्षकों हेतु दिनांक 11.11.2021 से 11.12.2021 तक संचालित 30 दिवसीय प्री प्रमोशन कोर्स का शुभारंभ किया गया । इस प्री प्रमोशन कोर्स में जिला कांकेर के 213 पुरूष एवं 22 महिला कुल 235 आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया जावेगा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित जवानों को संबोधित करते हुये लगन और ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाईश दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण से आपके सेवा के दौरान कर्तव्य को निष्ठा के साथ निर्वहन करने में मदद मिलेगी प्री प्रमोशन कोर्स में सम्मिलित जवानों को जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारियों द्वारा आईपीसी सीआरपीसी, साक्ष्य अधिनियम, पुलिस रेग्युलेशन एवं विवेचना के संबंध में जानकारी के साथ-साथ आर्म्स के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले आरक्षक महिला आरक्षक को पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा उक्त प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान एस.आर. भगत सेनानी 22 वीं वाहिनी छ.स.बल भीरागांव, दिलीप डहरिया एसी 22 वीं वाहिनी छसबल भीरागांव, प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, मो. मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक कांकेर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।