कांकेर/बस्तर मित्र
सांसद मोहन मंडावी की अध्यक्षता व कलेक्टर चंदन कुमार की उपस्थिति में गुुरुवार को जिला पंचायत में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय, राज्य व स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के विभागीय प्रगति की समीक्षा की गई। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सांसद मंडावी ने कहा कि जिले में जो भी कार्य संचालित किए जा रहे हैं। उनमें गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किया जाए तथा अधिकारी सजग रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
जिला विकास समन्वक व निगरानी समिति दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत व ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत वितरण कंपनी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कृषि, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कौशल विकास अभिकरण, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, जिला योजना एवं सांख्यिकी, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संसाधन इत्यादि विभागों में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, चारामा जनपद के अध्यक्ष अरूण मरकाम, दुर्गूकोंदल जनपद के अध्यक्ष सातोबाई दुग्गा, जनपद के अध्यक्ष नरहरपुर संजूलता नेताम, सतीश लाटिया, सुनील गोस्वामी, कमलेश उसेण्डी, पंचुराम नायक, सुरेखा नेताम, अनिता रावटे सहित दिशा समिति के सदस्य एवं विभिन्ना विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।