बस्तर संभाग

एनएसयूआइ कांकेर द्वारा विधायक शिशुपाल शोरी के निवास स्थान में बैठक आहूत की गई...

कांकेर/बस्तर मित्र

एनएसयूआइ कांकेर द्वारा गुरूवार को विधायक शिशुपाल शोरी के निवास स्थान में बैठक आहूत की गई, जिसमें पोस्टर विमोचन पीसीसी उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर सदस्य छग पर्यटन बोर्ड, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सुभद्रा सलाम, हेमनारायण गजबल्ला, नरोत्तम पटौदी बस्तर संभाग प्रभारी चमन साहू कांकेर जिला प्रभारी गौतम वाधवानी एवं हरप्रीत बल की उपस्थिति में की गई ।

उसके पश्चात पीजी कालेज कांकेर में कैंपस चलो यात्रा के तहत एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा जो शिक्षा बचाओ देश बचाओ पोस्टर प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा का कैसे व्यापारीकरण किया जा रहा है, उसको छात्रों को अवगत कराया गया। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए जो योजना चलाई जा रही है, उसको छात्रों को जानकारी दी गई।

पोस्टर प्रदर्शन के बाद सभी को कार्यक्षेत्र सौंपा गया, जिसमें एसटी, एससीआइटी आई पीजी कालेज इंटरनेट मीडिया खेल मेडिकल संस्कृति स्कूल महिला टीम आदि सभी क्षेत्रों में एनएसयूआइ की टीम गठन करने व पोस्टर विमोचन प्रत्येक विधानसभा में एक एक माडल कालेज पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से कांकेर, पखांजूर, दुर्गूकोंदल, नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, सरोना से आए हुए छात्र महेंद्र नायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगेश राजपूत, कमलकांत तारम, सुमित राय, रुहाब मेमन, पंकज वाधवानी, पंकज यदु, अभीक भट्टाचार्य, सुरेश नाग, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top