कांकेर/बस्तर मित्र
शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.मिरे, विद्यालय के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा वर्किंग माडल बनाये गये थे, वहीं आनंद मेला में पारंपरिक पकवान बनाकर स्टाल लगाया गया था, जिसे बहुत सराहा गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 11वीं के यशस्वी नेताम ने होलोग्राम प्रोजेक्ट, सूरज कथोलिया एवं नीतेश मरकाम ने रूम हीटर, हर्ष ने मनुष्य उत्सर्जन तंत्र, जितेश नाग द्वारा श्वसन तंत्र, रिफ़त खान, शुभम सोनी द्वारा प्रकाश संश्लेषण, अनसिया जैन ने रक्त परिसंचरण तंत्र, कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हर्ष रामटेके, जतिन पोया द्वारा ए.टी.एम. तथा दीक्षा दुबे द्वारा विभेदीकरण, समक्ष हिरदानी ने सांची स्तूप और कक्षा 10वीं के विद्यार्थी मोहित एवं मयंक सोनकर द्वारा एस.बी.आई. जागृति साहू ने पाइथागोरस प्रमेय, श्रेया केमरो, भूमि साहू ने त्रिकोणमितीय ज्यामिति समीकरण, भूपेंद्र साहू द्वारा पाइथागोरस प्रमेय का वर्किंग माडल बना कर प्रदर्शित किया गया था।