बस्तर संभाग

बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

कोरर क्षेत्र अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वधान में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर हेमंत ध्रुव के द्वारा एनएसएस के बच्चों को उपहार में ₹10000 का बर्तन, 12वीं के छात्रों को सेनेटरी पैड-डी कंपोस्ट मशीन एवं साइकिल स्टैंड का भूमि पूजन कर बच्चों को उपहार प्रदान किया गया।

बाल दिवस के अवसर पर शाला परिवार की ओर से बच्चों के लिए खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें संस्था के चार सदन के बच्चों में प्रतिस्पर्धा रखी गई थी,जिसमें बालक-बालिका कबड्डी, रंगोली, कलस दौड़ समूह नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती वन्दना से प्रारंभ कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन, हार गुलदस्ता एवं स्वागत गीत से स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया। तदोपरांत माध्यमिक शाला के छात्रों के द्वारा समूह नृत्य एवं हायर सेकेंडरी के छात्रों के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव आभार जताया कि उन्होंने हमारी सेनाओं के स्कूल को प्राथमिकता देते हुए बाल दिवस को यादगार बनाने में जो हमारी भूमिका निभाई।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top