बस्तर संभाग

बाल दिवस के अवसर पर लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजिन...

जगदलपुर/बस्तर मित्र

लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में दिनांक 14 नवम्बर 2021 को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेण् अपराह्न 12रू00 बजे से जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्राथमिक स्तर के 70 छात्रों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके साथ ही प्राथमिक स्तर के छात्रों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे लिखित चरण में 32 स्कूलों से 64 छात्रों ने भाग लिया। द्वितीय चरण में 6 स्कूलों की टीम को मौखिक प्रश्नोतरी के लिए चयन किया गयाण् इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये

श्री एक्का ने अपने उद्बोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये प्रेषित की उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस प्रतियोगिता में भाग लेना होता है। श्री प्रेम कुमार पटेल ने छात्रों को बस्तर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा बस्तर दशहरा की जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के मन्त्र भी दिए। श्री कोडोपी ने ग्रंथालय के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रंथालय छात्रों को पढने में मदद करने के साथ साथ उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है।

प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया। पुरस्कार प्राप्त कर छात्र अत्यधिक प्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरविन्द एक्का, अपर कलेक्टर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रेम कुमार पटेल, आयुक्त नगर निगम एवं श्री कैलाश कोडोपी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top