रायपुर/बस्तर मित्र
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश सरकार पेट्रोल के दामों पर लगाया जाने वाला अपना टैक्स कम नहीं कर रही, जिसकी वजह से जनता को राहत नहीं मिल पा रही है। इसी का विरोध करते हुए बाइक के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी।
छत्ती्सगढ़ में महंगाई के विरोध में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाल रही है। यह पदयात्रा 14 नवंबर से शुरू हो रहे जनजागरण अभियान के तहत निकाली जा रही है। पदयात्रा की शुरूआत रविवार को भिलाई से हुई। इसमें सीएम बघेल खुद मौजूद थे। कांग्रेस की पदयात्रा संगठन के सभी 307 ब्लाक में निकाली जाएगी। पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को कोंडागांव में होगा।
भाजपा नेता उमेश घोरमोड़े ने जानकारी दी कि पदयात्रा के कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में होंगे। मंगलवार को होने वाली बाइक पदयात्रा के बाद सीमेंट,रेट और निर्माण सामग्री के दामों को लेकर भी प्रदेशभर में यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शराब बंदी के अधूरे वादे और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर भी यात्रा निकलेगी। भाजपा के नेता लोगों के बीच जाकर उनसे इस मुद्दे पर बात करेंगे। अलग-अलग मुद्दों पर होने वाली भाजपा की यह पदयात्रा 29 नवंबर तक जारी रहेगी।