बस्तर संभाग

बेमौसम बारिश से किसानों के फसल, पूरी तरह से बर्बाद...

कांकेर/बस्तर मित्र

अंतागढ़ क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है भारी बारिश से कई किसानों की कटी फसल तो बाढ़ में बह गए हैं। बेमौसम बारिश से किसान की फसल पूरी तरह से खराब होने से उसको कर्ज का चिंता सताने लगा है। क्योंकि बारिश से जो फसल क्षति हुआ है, उसको मंडी में भेज भी नहीं पाएगा। क्योंकि वह धान बेचने के मापदंड में फेल हो जाएंगें।

कई किसानों के धान तो खेत में ही अंकुरण तक हो चुका है। फसल पूरी तरह से बर्बाद हुआ है। बेमौसम बारिश से किसानों को भारी क्षति हुई है, आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल अंतागढ़, अमाबेड़ा क्षेत्र में किसानों से मिलकर फसल क्षति का आकलन कराने तथा मुआवजा प्रकरण बनाकर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि देने की मांग की गई। परवेज खान प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रकृति की इस कहर से क्षेत्र की कोई किसान नहीं छूटा है सब किसान फसल बर्बाद को लेकर परेशान है।

सरकार किसानों की कर्ज माफ कर फसल बीमा का लाभ दें किसानों को संतराम सलाम प्रदेश उपाध्यक्ष युद्ध ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार फसल छाती पर प्रति एकड़ 20,000 रु. मौजा देती है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार अगर किसानों की हितैषी की बात करती है, अगर सच में हितैषी है, तो किसानों को फसल क्षति पर प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये मौजा देकर किसानों की मदद करें वही सलाम ने बताया कि आज हम लोग शासन प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहे हैं यदि हमारी मांगों पर तत्काल पहल नहीं की जाएगा तो आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस अवसर पर अामाबेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष सगदू सलाम, शिव पोटाई, भुनेश मरकाम, गजानंद जैन, कुवंर ध्रुव, नीलू समरथ सुबे सिंह उसेंडी, चैनु आंचला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top