कांकेर/बस्तर मित्र
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने युवा मोर्चा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। 10 से 15 बाइक लेकर शहर के बीच पैदल मार्च करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली के दिन पेट्रोल में 5 और डीजल में 10 रुपए कम करने की घोषणा की थी। जिसके बाद विभिन्न राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों को कम कर जनता को राहत दिलाई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 25 वैट लागू है। जिसे सरकार चाहे तो हटा सकती है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार परेशान जनता को राहत नहीं दे रही। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।