बस्तर संभाग

महिला बाल विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री मा. श्रीमति अनिला भेड़िया जी को, जेपरा के छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय मांग पत्र विज्ञापन सौंपा...

कांकेर/बस्तर मित्र

युवाओं ने ठाना है शासकीय महाविद्यालय महानदी क्षेत्र में कॉलेज खुलवाना है इसी नारे के साथ ग्राम जेपरा के छात्र छात्राओं ने नरहरपुर में प्रथम आगमन पर महिला बाल विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री मा. श्रीमति अनिला भेड़िया जी को नरहरपुर नगर में प्रथम आगमन ग्राम जेपरा के छात्राओं नेे मिलकर महाविद्यालय मांग पत्र विज्ञापन सौंपा गया।

देवेश निर्मलकर और शेख इमरान खान ने बताया कि महानदी पार एक भी शासकीय महाविद्यालय नहीं है जो कि विद्यार्थियों को आगे की विद्या अध्ययन के लिए कांकेर, चारामा, नरहरपुर, बहुत दूरी तय करके जाना पड़ता है ग्राम जेपरा जो कि इन महानंदी के 18 ग्राम पंचायत और 30 गांव के मध्य में स्थित है और वर्तमान में भवन भी उपलब्ध है और आने-जाने के लिए सुविधा भी उपलब्ध है और साथ में 10 एकड़ भूमि आरक्षित किया गया है।

जिसको शासन स्तर से प्रस्ताव पास कर भेजा जा चुका है जिसके आधार पर अगले वर्ष 2022 में बजट में शामिल करने का अनुरोध किया गया। जिसमें माननीय श्रीमति अनिला भेड़िया जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से महाविद्यालय मांग को लेकर चर्चा करूंगी योगेश राजपूत, युवराज सिन्हा सुमित राय आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top