कांकेर/बस्तर मित्र
अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र यादव व डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत द्वारा सेक्टर हाटकर्रा के ग्रामीण चिकित्सा सहायक डा. नवीन पाण्डेय व सरपंच बासकुण्ड पवनबत्ती मरकाम के नेतृत्व में सुदूर वनांचल ग्राम बासकुण्ड के ऊपर तोंनका, बनोली और चलाचूर में घर-घर भ्रमण कर खेत खलिहानों में पहुच 80 लोगों को टीका लगाया गया।
टीका लगाने के बाद वनांचल ग्राम के हितग्राहियों में खुशी देखी गई कि उनके ग्राम में पैदल पांच किमी पंगडंडियों के सहारे पहुंच विभाग ने टीका लगाया। इस दौरान बासकुण्ड में 16, बनोली 12, चलाचूर में 23 और ऊपर तोनका में 29 हितग्राहियों को टीका लगाया गयां। सेक्टर हाटकर्रा के डा. नवीन पाण्डेय ने बताया कि चूंकि यह ग्राम सघन वनों से घिरा हुआ है व आवागमन के साधन भी नहीं है। वहीं ग्रामीणों में टीके को लेकर कुछ भ्रम होने पर उनके भ्रम को दूर कर टीका लगाया गया।
इसके लिए कार्ययोजना बना सुबह नौ बजे से ही उस ग्राम के आश्रित ग्रामों के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाकर टीका लगाने भेजा गया। साथ ही शाम 4ः30 बजे सभी तीनों टीम चलाचूर के लिए रवाना हुई और सबके घर-घर दस्तक दे कर टीका लगाया गया। इन गांवों में अब 90 प्रतिशत लोगों को प्रथम टीका लगा दिया गया है। इस पूरे अभियान में सरपंच बासकुण्ड पवनबत्ती मरकाम, सचिव अनिल पटेल, आरएचओ गरिमा यादव, शशि नाग, नकेश नेताम, गायता श्याम सिंग कोरेटी, मितानिन सुनीता सोरी आदि का सहयोग रहा। इस दौरान ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया और इसी कारण बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे।