बस्तर संभाग

कांकेर- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को होगा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के जनता की समस्याओं का त्वरित निदान एवं पुलिस व जनता के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने हेतु शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ‘जनदर्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जावेंगा। साथ ही पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा समय-समय पर अनुविभाग थाना, चौकी क्षेत्रों में ‘जनदर्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा ।

श्री धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर द्वारा, पखांजूर अनुविभाग में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक ‘जनदर्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। साथ ही श्री अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ द्वारा अंतागढ़ अनुविभाग श्री प्रशांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर द्वारा भानुप्रतापपुर अनुविभाग में जिला मुख्यालय से दूरी अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले जनता की सुविधा के मद्देनजर समय-समय पर ‘जनदर्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा ।

प्रत्येक थाना, चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित निरकरण हेतु ‘जनदर्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। ‘जनदर्शन‘ एवं चलित थाना से क्षेत्र की जनता के समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं जनता और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top