कांकेर/बस्तर मित्र
तीन दिवसीय बाल उत्सव का आयोजिन संस्था की प्राचार्य ब्रजबाला वर्मा के मार्गदर्शन में 11 नवंबर से 13 नवंबर तक सम्पन्ना हुआ। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरुजी की जयंती पर बाल उत्सव के तहत विभिन्ना शारीरिक बौध्दिक एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रुचि पूर्वक हिस्सा लिया। परिसर में संलग्न प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक तीनों संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि सत्कार पटेल सभापति ज.पं. विशेष अतिथि बिरेंद्र मंडावी सरपंच कुर्रुटोला, रीना आचला पूर्व सरपंच थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजबाला वर्मा प्राचार्य ने की। कार्यक्रम का संचालन जीवन कुंजाम व्याख्याता के द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय बाल उत्सव के प्रथम दिवस में प्राथमिक वर्ग के लिए विभिन्ना खेल जिसमे जलेबी दौड, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेल, द्वितीय दिवस पर माध्यमिक एवं हाईस्कूल की बालिकाओं के लिए स्लो साइकिल रेस, बौद्धिक, साहित्यिक प्रतियोगिता में प्रश्न मंच, चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता एवं तृतीय दिवस पर सामुहिक खेल दौड़, कबड्डी, खो-खो एवं अन्य खेल हुए। सभी खेलो में विजयी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
इस बाल उत्सव में प्रधान पाठक प्रद्युमन बघेलए कृष्णा राम देवांगनए व्याख्यता सुरेश कश्यप, रामाधार वर्मा, चट्टान सिंह कोमरे, ईश्वर राम देवांगन, भोलू, कुमार रावत, परमेश्वर कुमार ध्रव, सोहन साहू, नीतिश साहू, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रफुल्ल कुमार नेताम, सहशिक्षक लोचन यादव एवं छात्र-छात्राएं तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।