कांकेर/बस्तर मित्र
जिला कांकेर में सरकारी कामकाज को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने से लोग खासे परेशान होते हैं। लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े इसके लिए बिजली से संबंधित नल कनेक्शन आनलाइन फार्म पीडीएस उज्ज्वला आवास श्रमिक जैसे सारे सरकारी काम पार्षद आनंद चौरसिया के अथक प्रयासों से राजापारा में किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने विगत तीन दिनों तक नदी पारा आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाकर उज्ज्वला योजना आवास योजना श्रमयोजना सहित राशनकार्ड नवीनीकरण और बैंक से संबंधित शिविर लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया है।
राजापारा के युवा पार्षद आनंद चौरसिया अपने वार्ड में लगातार वार्डवासियों से किए गए वादों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वार्डवासियों द्वारा पार्षद की सक्रियता के चलते राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ निरंतर मिलने से वार्डवासियों में ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है। यही नहीं वार्ड के अधिकांश गरीब तबके जिनके यहां राशन उज्ज्वला योजना श्रमिक कार्ड से वंचित लोगो को योजना का लाभ दिलाकर जोड़ा गया है। वार्ड में लगे तीन दिन शिविर में शशि पटेल, नीतू यादव, अभय यादव, बिलश यादव उपस्थित थे।