बस्तर संभाग

कांकेर जिला एनएसयूआइ की टीम के साथ कैंपस का किया दौरा...

कांकेर/बस्तर मित्र

नरहपुर के समस्त कालेज, स्कूल में पहुंच कर कैंपस चलो यात्रा के बस्तर संभाग प्रभारी पीतांबर नाग, और कांकेर जिला प्रभारी गौतम वाधवानी की उपस्थिति में कांकेर जिला एनएसयूआइ की टीम के साथ कैंपस दौरा किया गया। जिसमें एनएसयूआई के द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी कार्यक्रम कैंपस चलो यात्रा की जानकरी दी गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा जैसे कि महाविद्यालय में सभी स्कूलए हास्टलए कला संस्कृतिए खेलए महिला टीम गठित करने पर चर्चा और और संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम संचालन शेख इमरान ने किया। इसके बाद बस्तर संभाग प्रभारी और जिला प्रभारी ने जानकारी दी। यहां कार्यक्रम कांकेर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी कालेजों और स्कूलों में चलाया जाएगा और कालेजए स्कूल में अगर कोई समस्या है तो उसको दूर किया जाएगा। कैंपस चलो यात्रा के तहत आज नरहरपुर कैंप छात्र.छात्राओं से मुलाकात कर स्कूल के छात्र छात्राओं को एनएसयुआइ जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे छात्र.छात्राएं आगे आकर जुड़ने के लिए हामी भरी। इसके बाद स्कूल के बारे में जानकारी ली और छोटी मोटी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया और भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे छात्रहित के कार्यों की जानकारी दी और उसके लाभ भी छात्रों को बताए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बस्तर संभाग प्रभारी पीतांबर नाग, कांकेर जिला प्रभारी गौतम वाधवानी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुमित राय, शेख इमरान, सुरेश नाग, राकेश मौर्य, कुलेश्वर देवांगन, तरुण राय, मृत्युंजय साहू, आदित्य राजपूत, लोकेश विश्वकर्मा मिंटू वीरू साहू युवराज जैन, शैलेश गजबीए, सलमान खान, देवाशीष करगा, समीर खान, महबूब खान, विजयंत मण्डावी, रूपेश यादव, अनिल यादव, निशान साहू, सोरभ विश्वकर्मा, सिबतेन खान, नितेश, तपन जैन, मुकेश गावड़े, स्वेता विश्वकर्मा, रोशनी यादव, अंजलि साहू, तबसुन खान, प्रतिमा मण्डावी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top