कांकेर/बस्तर मित्र
आये दिन जंगली जानवरों से ग्रामीण दहशत में है। उन्हें डर लगा रहता है कि कब और कहां हमला कर दे। ऐसे ही एक मामला कांकेर जिला अन्तर्गत चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्बा में एक ग्रामीण चन्दर पिता फुलसिंग जो आज सुबह खेत में काम करने गया था। उसको भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। स्थिति गंभीर होने के कारण गवरमेंट हॉस्पिटल चारामा से रायपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं वन विभाग के द्वारा तात्कालिक सहायता राशि 5000 रुपये प्रदान किया गया।
