बस्तर संभाग

नगर पंचायत नरहरपुर के लिए 03 करोड़ 35 लाख रूपये के 23 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन...

कांकेर/बस्तर मित्र

जिले के नगर पंचायत नरहरपुर में निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से 03 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपये के 23 विकास कार्यों का सौगात दिये। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छता और गोधन न्याय योजना के लिए देश में पहचान बनाया है। इसके लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों और नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

इस अवसर पर श्री शोरी ने नगर पंचायत नरहरपुर में निर्माण और विकास कार्यों को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरहरपुर नगर पंचायत के लिए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किये, जिसमें वार्ड क्रमांक.03 से मेनरोड, पुलिया के पास तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 03 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 12 मेन रोड से पंप हाऊस तक सीसी सड़क निर्माण के लिए 05 लाख 82 हजार, मण्डी गेट से समारी नेताम घर तक सीसी रोड़ टॉप लेयर कार्य के लिए 45 लाख 05 हजार, बस स्टैण्ड में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए 42 लाख 55 हजार, ओवहर डैड टैंक 01 नग बोरवेल्स के लिए 21 लाख रुपये।

वार्ड क्रमांक.13 मार्डन पब्लिक स्कूल से निर्मलकर घर तक सीसी पुलिया सहित रोड़ निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड क्रमांक.15 इदरूकेंवट वार्ड में रंगमंच के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, गौठान में शेड निर्माण के लिए 10 लाख, नगर पंचायत कार्यालय में शेड निर्माण कार्य के लिए 05 लाख 45 हजार, वार्ड क्रमांक.10 पुष्पवाटिका से पुराना पंचायत भवन तक पाथवे निर्माण कार्य के लिए 06 लाख, सहकारी बैक के पास शौचालय एवं शेड निर्माण कार्य के लिए 05 लाख भजनाहालारी वार्ड तक स्ट्रीट लाईट पोल के लिए 34 लाख 38 हजार रूपये, डडसेना कलार समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये आदि कार्यक्रम का भूमिपूजन किया गया।

वर्चुअल कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संजूलता नेताम, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जनपद सदस्य संत राम मरकाम, राजेश भास्कर, एल्डरमेन फागेश्वरी सिन्हा, जगदीश ध्रुव, कौशिल्या शोरी, टंकेश्वर सिन्हा, गणेश कोड़ोपी, मो. कासिम, बाबूलाल साहू, माण्डवी दीक्षित, रोहिदास शोरी, प्रदीप साहू, जनपद सीईओ पी.के. गुप्ता, तहसीलदार अखिलेश ध्रुव, सीएमओ नगर पंचायत यशवंत वर्मा उपस्थित रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top