
कांकेर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदे में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई। जिला कांकेर के में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण वार जानकारी दिया गया।
दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों को बताकर उनके निदान के उपाय बताए गए। यातायात नियमों में चारों संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 4 ई-एक्शन प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट तथा कार में सीट बेल्ट की उपयोगिता के साथ.साथ दस्तावेजों में आरसी बुक, बीमा प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पोल्यूशन की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण में नशा कर वाहन चालन, ओवर स्पीड, ओवरलोड, असुरक्षित ओवरटेक, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना तथा नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से होने वाले दुर्घटना के बारे में बताया गया । इस दौरान प्राचार्य श्री सी.आर. गांवडे एवं अन्य शिक्षक व शिक्षिका, उपसरपंच प्रेमलाल व पंचगण तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।