बस्तर संभाग

कांकेर जिले के पटवारियों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन धरना...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के राजस्व पटवारी संघ ने कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गये है और उनका कहना है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा कलेक्टर कांफ्रेंस अक्टूबर 2021 में समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया गया था कि पटवारी जिनको एक ही स्थान में ढाई वर्ष से अधिक हो गया है।

उनको तहसील के अंदर हल्का परिवर्तित किया जावे । राजस्व पटवारी संध मुख्यमंत्री के इस निर्णक का स्वागत करता है परन्तु कलेक्टर कांकेर के द्वारा इस निर्णय के विपरित वर्ष 2014-15 के पिछली सरकार के निर्णय को आधार बनाकर पटवारियों का स्थानांतरण में अनुभाग ही बदल दिया गया है । कांकेर से पंखाजुर ए बांदे स्थानांतरित किया गया है । जिसकी दुरी लगभग 130 कि मी ण्के आसपास होगी ।

अभी वर्ष 2021 का अंतिम माह चल रहा है इस समय बच्चों की पढाई इत्यादी का बहुत नुकसान होगा । इन सभी समस्याओं को देखते हुए यथावत रखने की मांग करते हुए कांकेर जिलेभर के पटवारी कलेक्ट्रेट मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top