

जिला कार्यालय कांकेर में पहले दिन कलेक्टर चंदन कुमार को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों द्वारा 18 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। जनचौपाल में पहुंचे पी.वी. 831 गोविंदपुर के स्पन दास भानुप्रतापपुर के मीनाक्षी मेश्राम, बागोडार के संतराम टांडिया, चोरिया के परनबती भास्कर, बिहावापारा के कार्तिक नेताम, जैसाकर्रा के पुष्पा पांडे, हुलघाट के मानसू राम आचला ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण के लिए अनुरोध किया।
इसी प्रकार चिनौरी के चैनराम सिन्हा, लवरकला भानुप्रतापपुर के विजय कुमार सलाम, जैसाकर्रा के एकता पांडे, कन्हारपुरी के मनहरण लाल साहू, मंदिरपारा वार्ड क्रमांक 15 पखांजूर की मोनिका शाह और पीवी 116 पखांजूर की कल्पनाचंद, चारामा बांग्लापारा वार्ड क्रमांक 13 के विक्की नरेटी, अंतागढ़ जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 की धनतेश्वरी वट्टी, अंतागढ़ बड़ेतेवड़ा के परमेश्वरी, देहारीपारा अंतागढ़ के चंद्रिका सोनवानी द्वारा अपनी समस्या एवं मांग से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किए गए। जिसके निराकरण के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया।
कलेक्टर कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के नागरिक कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। जनचौपाल में लोग सीधे कलेक्टर और अधिकारियों को समस्या बताते हैं जिसके चलते सभी समस्याओं का हल तुरंत हो जाता है और लोगों को भी समस्या से मुक्ति मिलती है।