

19 नवम्बर से 29 नवम्बर तक कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे जन. जागरण अभियान के श्रृंखला में केंद्र में भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण से देश में लगातार बेतहाशा महंगाई में बढोत्तरी हुई है। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज दिनांक 23 नवंबर को दिन 12ः00 बजे विश्राम गृह सर्किट हाउस. कांकेर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नगर निगम रायपुर के पूर्व महापौर तथा वर्तमान में सभापति माननीय श्री प्रमोद दुबे जी पत्रकारों से चर्चा होंगे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के माननीय सदस्य श्री नरेश ठाकुर जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित होंगे।