बस्तर संभाग

मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया गया सम्मान...

कांकेर/बस्तर मित्र

मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत केवटी में गांव की मितानिनों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच सुरजो बाई दुग्गा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकरए गर्भवती महिलाओं की देख-रेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।

उपसरपंच रोहित केमरो ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर सरपंच सुरजो बाई दुग्गा, उपसरपंच रोहित केमरो, पंच अविनाश गौतम, बलदु कोला, कुमारी दुग्गा, रोजगार सहायक इश्वरी सलाम, कपूर दुग्गा, ग्राम पटेल हरहरपानी, मितानिन सतवंतिन टांडिया, गायत्री भारद्वाज, फुलबत्ति मंडावी, सुनीता दुग्गा, उर्मिला बघेल पंचायत भृत्य संवल टेकाम आदि उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top