

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव के संबंध की आज घोषणा की जाएगी। तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव रिमिजुइस एक्का सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना, सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर और एसपी शामिल हुए। निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव से खास तौर पर इस संबंध में चर्चा की। उन्होेंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से लेकर मतगणना तक कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना है।
राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव नगर निगम के लिए राजेंद्र साहू, मोतीलाल देवांगन, नगर निगम भिलाई के लिए गिरीश देवांगन, अर्जुन तिवारी, द्वारिकाधीश यादव, नगर निगम रिसाली के लिए चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिसोदिया, और नगर निगम भिलाई चरौदा के लिए अटल श्रीवास्तव, पीयूष कोसरे को पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी दस नगर निगम में कांग्रेस के महापौर चुने गए हैं।
इसके साथ ही नगर पालिक परिषद बैकुंठपुर के लिए जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, शिवपुर चरचा के लिए भानुप्रताप सिंह, गोपाल थवाईत, सारंगढ़ के लिए प्रेमचंद जायसी, उत्तम वासुदेव, जामुल के लिए कौशल चंद्राकर, आलोक पांडेय और खैरागढ़ के लिए प्रतिमा चंद्राकर, शाहिद खान को पर्यवेक्षक बनाया गया है। नगर पंचायत प्रेमनगर का फुलकेरिया, मारो का सुशील शर्मा, नरहरपुर का बिरेश ठाकुर, कोंटा का कैलाश पोयाम, भैरमगढ़ का रूकमणी कर्मा और भोपालपट्नम का यशवर्धन राव को पर्यवेक्षक बनाया गया है।