
तेलंगाना के पैदापली में बस्तर जिले के साड़मुड़ गांव की आठ आदिवासी युवतियों को पिछले तीन महीने से बंधक बनाकर रखा गया है। वहां जैसे-तैसे बचकर आई चार युवतियों और उनके परिजनों का कहना है कि वहां ठेकेदार इन आदिवासियों युवतियों पर अत्याचार कर रहा है इन्हें शारीरिक यातनायें देने के अलावा मानसिक रूप से भी परेशान कर रहा है।
इसकी जानकारी बस्तर जिले की पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को भी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवतियों के परिजनों का कहना है कि वे लगातार अफसरों के चक्कर काट रहे हैं और अफसर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के धक्के खिलवा रहे हैं। इससे परिजन को परेशानी हो रही है। इस मामले में चर्चा करते हुए एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है।